तीसरा वनडे जीता दक्षिण अफ्रीका, पाक ने सीरीज 2-1 से जीती

तीसरा वनडे जीता दक्षिण अफ्रीका, पाक ने सीरीज 2-1 से जीती

तीसरा वनडे जीता दक्षिण अफ्रीका, पाक ने सीरीज 2-1 से जीती सेंचुरियन : कप्तान एबी डिविलियर्स की 48 रन की नाबाद पारी से दक्षिण अफ्रीका ने आज यहां कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। लेकिन पाकिस्तान ने यह श्रृंखला 2 -1 से अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करते हुए वर्नोन फिलैंडर के :26 रन देकर तीन विकेट: की बदौलत पाकिस्तान को 179 रन के अंदर समेट दिया था। फिर उसने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के लिये कप्तान मिस्बाह उल हक 79 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डिविलियर्स के अलावा हाशिम अमला ने 41 रन का योगदान दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 22:32

comments powered by Disqus