Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 13:54
जोहानिसबर्ग : ईस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर ग्रीम पोलाक के नाम पर पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जार्जस पार्क स्टेडियम में एक पवेलियन का नामकरण करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल वनडे मैच के दौरान सेंटेनरी पवेलियन का नाम ग्रीम पोलाक पवेलियन रखा गया।
इस मौके पर पोलाक ने कहा, ‘30 सुखद सालों के लिए पोर्ट एलिजाबेथ के लोगों को धन्यवाद। आपके सहयोग के दम पर ही एक सफल क्रिकेट करियर की प्रेरणा मिली। सभी को धन्यवाद।’ तेरह बरस पहले दक्षिण अफ्रीका के सदी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए पोलाक टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर किये जाने के कारण उनका करियर 29 बरस की उम्र में ही खत्म हो गया था। उन्होंने 23 टेस्ट में 60.97 की औसत से 2256 रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 13:54