Last Updated: Friday, December 13, 2013, 21:58

नई दिल्ली : क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचें बल्लेबाजों की मानसिक मजबूती की परीक्षा होती हैं और उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय टेस्ट टीम में वहां की उछाल भरी विकेटों पर अच्छा करने की काबिलियत है।
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में काफी लचर प्रदर्शन रहा और उसे 0-2 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। बल्लेबाजों को उछाल भरी पिचों और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की रफ्तार का सामना करने में परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी गंभीर को उम्मीद है कि टीम टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
गंभीर ने कहा, ‘‘जब आप दक्षिण अफ्रीका में ऐसी उछाल भरी पिचों पर खेलते हैं तो आपको काफी मानसिक मजबूती की जरूरत होती है। मेरा मानना है कि इस भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अच्छा करने की काबिलियत है। हमने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि हम ऐसा दोबारा नही कर सकते।’’
खराब फार्म के कारण गंभीर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने हाल में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्राफी मुकाबले में 153 रन की पारी खेली। उन्होंने यहां एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने वाली ‘रिबॉक रनिंग स्क्वाड’ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के हालातों में सफल होने के लिये आपको मानसिक मजबूती की आवश्यकता हाती है। परिस्थितियां कैसी भी हों, खिलाड़ी को क्रीज पर डटे रहने की जरूरत होती है।’’
गंभीर से जब पूछा गया कि वह राज्य के अपने साथी खिलाड़ी शिखर धवन को क्या सलाह देना चाहेंगे, जिन्हें आगामी टेस्ट श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी भी व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी नहीं करता। भारतीय टीम को एकजुट होकर अच्छा खेल दिखाना होगा। टेस्ट मैच टीम के एकजुट प्रयास से ही जीते जाते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को अच्छी पारियां खेलने की जरूरत होती है, जो गेंदबाजों के लिये मंच तैयार करते हैं। मैच जीतने के लिये गेंदबाजों को विकेट झटकने की जरूरत होती है।’’ दिल्ली रणजी टीम में उनके साथी वीरेंद्र सहवाग भी फार्म में नहीं हैं, जो इस सत्र में कोई अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं।
गंभीर ने कहा, ‘‘वीरू ऐसा खिलाड़ी है जिसे फार्म में वापसी करने के लिये महज एक पारी की जरूरत है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो अगर चल रहा है तो वह एक बड़ा शतक जमा देगा। मैं उसकी फार्म से चिंतित नहीं हूं।’’ दिल्ली रणजी टीम के कप्तान गंभीर ने यह भी कहा कि इस सत्र में तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से सहवाग के फैसले पर निर्भर होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘वीरू के साथ पारी का आगाज करना हमेशा ही शानदार होता है क्योंकि हम दोनों इस जगह पर काफी सफल रह चुके हैं। लेकिन बल्लेबाजी क्रम खेलना उसका ही फैसला होता है, मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहता।’’
गंभीर ने हरियाणा के खिलाफ शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली को छह अंक मिलने से मुझे ज्यादा खुशी हुई। मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन को नहीं बल्कि टीम प्रदर्शन को ज्यादा अहमियत देता हूं। मैंने हमेशा ही कहा कि मैं वापसी के बारे में सोचते हुए क्रिकेट कभी नहीं खेलता। अगर वापसी होगी तो यह हो जायेगी। अभी मैं दिल्ली की टीम का कप्तान हूं और मेरा काम रणजी ट्राफी जीतना है।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 21:58