विश्व कप में नहीं खेलेंगे स्पेन के मिडफील्डर थियागो

विश्व कप में नहीं खेलेंगे स्पेन के मिडफील्डर थियागो

बर्लिन : स्पेन के मिडफील्डर थियागो एलकांटारा ब्राजील में अगले महीने होने वाले फुटबाल विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनके घुटने में दोबारा चोट लग गयी है। उनके क्लब बायर्न म्यूनिख ने इसकी पुष्टि की।

23 वर्षीय खिलाड़ी को फिर सर्जरी करानी होगी, इसी घुटने पर उनके पहले भी चोट लग गयी थी जिसके कारण वह मार्च से खेल से बाहर रहे थे। वह विश्व कप में भी नहीं खेल पायेंगे, जिसमें गत चैम्पियनस्पेन अपने अभियान की शुरूआत ग्रुप बी में 13 जून को नीदरलैंड के खिलाफ ब्राजील के सालवाडोर में करेगा।

मंगलवार को स्पेन के कोच विन्सेंट डेल बोस्क ने थियागो को विश्व कप के लिये अपनी 30 सदस्यीय संभावित टीम शामिल किया था। बायर्न के अध्यक्ष कार्ल हेंज रूमेनिंगे ने कहा, ‘हम थियागो के लिये सचमुच बहुत दुखी हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:37

comments powered by Disqus