Last Updated: Monday, December 30, 2013, 17:11

डरबन : दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने भारत के खिलाफ अपने विदाई टेस्ट में शतक जड़ा और संन्यास ले रहे इस आलराउंडर ने कहा कि प्रोटियाज की ओर से पांच दिनी क्रिकेट में अंतिम बाद खेलते हुए शतक जड़ना विशेष अहसास है।
कैलिस ने कहा, ‘‘यह विशेष अहसास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरना अजीब होता है जब आपको पता होता है कि कल कुछ नहीं होगा और यह अपने देश के लिए शतक जड़ने का अंतिम मौका है।’ अपने 165वें टेस्ट में खेल रहे इस महान आलराउंडर ने अपने कल भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन अपने करियर का 45वां शतक जड़ा। कैलिस ने 316 गेंद में 13 चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग तरह का दबाव है। अंतिम बाद नाइंटीज में पहुंचना सामान्यत तौर पर नाइंटीज में पहुंचने से अलग है।’’ कैलिस अपनी इस पारी के दौरान 13289 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचे। उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर 13288 रन दर्ज हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 17:11