रांची में चीयरलीडर्स के साथ दर्शकों ने किया दुर्व्यवहार

रांची में चीयरलीडर्स के साथ दर्शकों ने किया दुर्व्यवहार

रांची में चीयरलीडर्स के साथ दर्शकों ने किया दुर्व्यवहार रांची : जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों ने मंगलवार को चीयरलीडर्स के साथ दुर्व्यवहार किया और उन पर पानी के पाउच फेंके। चीयरलीडर्स को वहां से भागकर स्टेडियम के सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। चीयरलीडर्स तब धोनी के विजयी रन का जश्न मनाने की तैयारी कर रही थी जब उन पर पाउच फेंके गये।

चीयरलीडर्स इससे तुरंत सुरक्षित स्थान की तरफ भाग गयी। दर्शकों का व्यवहार इसके बाद भी नहीं बदला और जब चीयरलीडर्स का दूसरा बैच आया और उन्होंने दर्शकों को संयम बरतने के लिये कहा तो उन पर पाउच फेंके गये। यह पता नहीं चला है कि दर्शकों को ऐसा करने के लिये किसने उकसाया। भारत और इंग्लैंड के बीच 2012 में पहला वनडे और कई टी20 मैचों का आयोजन करने वाले जेएससीए स्टेडियम में इस तरह की यह पहली घटना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 23:30

comments powered by Disqus