टीम का जज्बा और मनोबल काफी बढ़ा हुआ है: गिब्सन

टीम का जज्बा और मनोबल काफी बढ़ा हुआ है: गिब्सन

टीम का जज्बा और मनोबल काफी बढ़ा हुआ है: गिब्सन कोलकाता : वेस्टइंडीज की टीम ने भले ही अपना अंतिम टेस्ट मैच छह महीने से ज्यादा समय पहले खेला हो, लेकिन कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है जो अगले महीने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत से भिड़ने को तैयार है।

गिब्सन ने यहां पत्रकारों से कहा, हम जानते हैं कि हमारी टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमारी टीम उत्साही है। हमारी टीम का लक्ष्य ‘एक टीम, एक लक्ष्य’ है। टीम का जज्बा और मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। शिविर में काफी तालमेल है। हम उम्मीद करते हैं कि जब हम मैदान पर खेलें तो यह दिखायी दे। कोच ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी तैयारी आदर्श नहीं थी, हालांकि भारत आने से पहले उन्होंने अमेरिका में मियामी में एक हफ्ते तक ‘टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज’ की थी।

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से यह आदर्श नहीं था। हम न्यूजीलैंड के लिये तैयारी में जुटे थे, जब यह दौरा सामने आया। हम पिछले हफ्ते टीम के एकजुट होने के लिये मियामी गये थे। काफी खिलाड़ी खेल रहे थे और चैम्पियंस लीग तभी खत्म हुई थी। वेस्टइंडीज की टीम कल से यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी।

उन्होंने कहा, हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। काफी खिलाड़ी पिछले महीने ही ‘ए’ टीम के दौरे पर यहां खेले थे। हम काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 20:50

comments powered by Disqus