Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 20:35

नई दिल्ली : भारत की शान सचिन तेंदुलकर के 24 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद खेल जगत ने उनकी प्रशंसा के पुल बांध दिये और सरकार के इस दिग्गज क्रिकेटर को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले का स्वागत किया।
पूर्व भारतीय हाकी खिलाड़ी और महान हाकी खिलाड़ी ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ने तेंदुलकर को बधाई दी। ध्यानचंद भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की दौड़ में शामिल थे।
अशोक ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। सचिन सचमुच इस सम्मान के हकदार थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बिलकुल भी निराश नहीं हैं कि ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं दिया गया। हमने अपनी पूरी कोशिश की। मैं खुश हूं कि सचिन यह सम्मान पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।’’
अशोक ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा खिलाड़ियों को भारत रत्न में शामिल करने वाला कदम स्वागत योग्य है। इस सम्मान से सभी खिलाड़ियों को अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।’’ पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा, ‘‘यह शानदार है कि एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। ऐसा खिलाड़ी जो 24 साल से अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, वह इस सम्मान का हकदार है।’’
दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ‘‘मैं उनके लिये बहुत खुश हूं और सचिन को भारत रत्न पर बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने क्रिकेट के लिये इतना कुछ किया है। सरकार ने सही समय पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा है, जब वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। मैं इस फैसले से खुश हूं और इससे अन्य खिलाड़ियों के लिये भी दरवाजा खुलेगा।’’
पूर्व भारतीय हाकी कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा कि भारत रत्न तेंदुलकर के लिये बिलकुल सही विदाई तोहफा है। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन को बहुत बहुत बधाई। भारत रत्न के लिये खिलाड़ी पहचानने के लिये सरकार का बहुत बहुत शुक्रिया।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 20:35