आईपीएल में भ्रष्टाचार को रोके BCCI : खेल मंत्रालय

आईपीएल में भ्रष्टाचार को रोके BCCI : खेल मंत्रालय

नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई को कई मुद्दों पर विस्तृत विवरण देने को कहा है जिसमें क्रिकेट बोर्ड द्वारा ऐसी व्यवस्था लागू करना भी शामिल है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगामी आईपीएल सत्र में सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग जैसी अनैतिक गतिविधियां नहीं घटें।

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अगर आईपीएल को विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिल जाती है तो उसे आईपीएल के आयोजन के लिये ‘खेल के पहलू से कोई आपत्ति’ नहीं है। मंत्रालय ने बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी को लिखे पत्र में बोर्ड से 10 अप्रैल तक कुछ सूचना देने की मांग की।

खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई से पत्र में कहा, ‘बीसीसीआई ने यह सुनिश्चित करने के लिये क्या तरीका निकाला है जिससे सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग जैसी घटनायें आईपीएल 2014 सत्र में नहीं हों।’ इसमें यह भी कहा गया कि आईपीएल 7 के संयुक्त अरब अमीरात और भारत में 16 अप्रैल से एक जून तक कराये जाने के दौरान सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग से निबटने की जिम्मेदारी बीसीसीआई की होगी।

मंत्रालय ने बीसीसीआई से यह भी पूछा कि आईसीसी के नियमिति अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के स्थल के बजाय संयुक्त अरब अमीरात के अनियमित स्थल को आईपीएल 7 के पहले चरण के आयोजन के लिये क्यों चुना गया है? मंत्रालय ने पत्र में सवाल पूछा, ‘आईपीएल 2014 के कुछ मैचों का आयोजन ऐसे स्थल पर क्यों कराया जा रहा है जहां नियमित रूप से मैच नहीं होते, इसके बजाय आईसीसी के नियमित कैलेंडर के स्थलों को क्यों नहीं चुना गया?’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 23:11

comments powered by Disqus