Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 21:54
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय और फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने यहां देश के युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिए पांचवीं वैश्विक खेल समिट के दौरान ‘इंडिया स्पोर्ट्स 2014’ लांच किया। इस योजना के तहत खेल के सभी प्रारूपों पर ध्यान दिया जाएगा और यह पूरे खेल जगत को एक मंच पर लेकर आएगा।
इस कार्यक्रम का पहला हिस्सा भारतीय खेल उद्योग को अपने मजबूत पक्ष दिखाने का मौका देगा और साथ ही युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देगा। इसके तहत राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, खेल पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस, रिवर्स खरीदार-विक्रेता सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा। खेल समिट के दौरान खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव जीएसजी अयंगर ने देश में खेल प्रतिभा की पहचान और उन्हें निखारने की योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 21:54