Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 15:05

नयी दिल्ली : नये सिरे से चुनाव कराने के निर्देशों का पालन करने से भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ के इनकार से खफा खेल मंत्रालय ने त्वरित प्रभाव से आईएबीएफ की मान्यता रद्द कर दी । यह आईएबीएफ को दूसरा झटका लगा है जिसे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए ) पहले ही बर्खास्त कर चुका है ।
मंत्रालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा ,‘ इस मसले पर समग्र रूप से विचार किया गया और सभी जरूरी तथ्यों को ध्यान में रखकर यह तय किया गया कि आईएबीएफ को सरकार से मिली मान्यता तुरंत प्रभाव से वापिस ले ली जाये।’ आईएबीएफ को दिसंबर 2012 में मंत्रालय ने अस्थायी तौर पर निलंबित किया था । उसने आईएबीएफ को नये सिरे से चुनाव कराने और उसके संविधान को राष्ट्रीय खेल आधार संहिता के अनुरूप बनाने के लिये कहा था ।
मंत्रालय ने कहा ,‘ आईएबीएफ के 23 मार्च 2013 को हुए चुनाव रद्द करने और स्वतंत्र निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में भारत की राष्ट्रीय खेल विकास आचार संहिता 2011 के प्रावधानों के तहत नये सिरे से चुनाव कराने के निर्देश दिये गए थे । ’
मंत्रालय ने कहा ,‘ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ एआईबीए ने समय समय पर आईएबीएफ को चुनाव कराने की सलाह दी उसने ना तो खेल मंत्रालय के निर्देशों पर अमल किया और ना ही एआईबीए की सलाह पर । अभी तक नये सिरे से चुनाव नहीं कराये गए ।’ इसने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय खेल महासंघ को मान्यता उसकी मौजूदा कानूनी स्थिति , अंतरराष्ट्रीय महासंघ , एशियाई महासंघ और ओलंपिक खेल होने पर आईओए से मान्यता पर निर्भर करेगी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 15:05