स्पॉट फिक्सिंग ने ब्रांड IPL को नुकसान पहुंचाया: नेस वाडिया

स्पॉट फिक्सिंग ने ब्रांड IPL को नुकसान पहुंचाया: नेस वाडिया

स्पॉट फिक्सिंग ने ब्रांड IPL को नुकसान पहुंचाया: नेस वाडियाबेंगलूर : किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने आज कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग को झकझोरने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण ने ब्रांड आईपीएल को नुकसान पहुंचाया है। वाडिया ने पहले दिन की नीलामी समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुदगल समिति की रिपोर्ट नहीं देखी है और फैसले का इंतजार कीजिए। बेशक इससे ब्रांड आईपीएल को नुकसान पहुंचा है।’’ वाडिया ने हालांकि कहा कि इस तरह के विवाद सभी खेलों में होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सभी खेलों में इस तरह की छोटी चीजें होती हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल में सट्टेबाजी होती है और कानून को बेहतर तरीके से लागू किए जाने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को कल खरीदने की रणनीति के बारे में पूछने पर वाडिया ने कहा कि वह मौजूदा बजट में सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन तैयार करना चाहते हैं।

यह पूछने पर कि युवराज सिंह को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को गंवाने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, वाडिया ने कहा, ‘‘मैं उसे टीम में रखना पसंद करता। लेकिन निश्चित राशि खर्च करना मुश्किल था।’’ उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि युवराज को 14 करोड़ रूपये की राशि मिली। वीरेंद्र सहवाग को चुनने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उसके जैसा आइकन खिलाड़ी हमारी टीम में है जबकि सभी लोग उसे अधिक तवज्जो नहीं दे रहे हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 23:46

comments powered by Disqus