टी-20 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

टी-20 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

पल्लिकल : तिलकरत्ने दिलशान और कुशल परेरा के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल यहां न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 142 रन बनाये। उसकी तरफ से ल्यूक रोंची ने सर्वाधिक 34 रन बनाये जबकि एंटन डेवसिच ने 30 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिलशान ने 49 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 59 और परेरा ने 37 गेंद पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की। कुमार संगकारा 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही न्यूजीलैंड का सीमित ओवरों का यह दौरा समाप्त हो गया जो खराब मौसम से प्रभावित रहा। दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 15:50

comments powered by Disqus