Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 14:07

दुबई : श्रीलंका ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 24 रन से हराकर अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकार रखी है।
इस जीत के साथ दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर समाप्त हुई। पाकिस्तान ने बुधवार को दो मैचों की श्रृंखला का पहला मैच तीन विकेट से जीता था।
श्रीलंका की ओर से कुशाल परेरा ने 59 गेंद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 84 रन की पारी खेली जबकि सचित्र सेनानायके ने तीन विकेट चटकाए। इस हार के साथ हालांकि पाकिस्तान की खेल के किसी भी प्रारूप में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल करने की उम्मीद भी टूट गई।
श्रीलंका के 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 187 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से सरजील खान ने 50 जबकि सोहेल तनवीर ने 41 रन बनाए।
इससे पहले परेरा के अलावा तिलकरत्ने दिलशान (48) और कुमार संगकारा (नाबाद 44) ने भी उम्दा पारियां खेली जिससे श्रीलंका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया जो पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का सर्वाधिक टी20 स्कोर है। परेरा ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के मारे और इस दौरान साथी सलामी बल्लेबाज दिलशान के साथ तेजी से 100 रन की साझेदारी भी की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 14:07