पाक के साथ टेस्ट सीरीज के लिए जयवर्धने श्रीलंकाई टीम में

पाक के साथ टेस्ट सीरीज के लिए जयवर्धने श्रीलंकाई टीम में

पाक के साथ टेस्ट सीरीज के लिए जयवर्धने श्रीलंकाई टीम में कोलंबो : पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने की पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। जयवर्धने ने निजी कारणों से वर्तमान सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। श्रीलंका क्रिकेट के बयान के अनुसार टेस्ट सीरीज के लिये एंजेलो मैथ्यूज की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। बायें हाथ के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो टीम का नया चेहरा हैं। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 37 विकेट लिये हैं। आलराउंडर दिलरूवान परेरा को भी टीम में लिया गया है। पहला टेस्ट मैच 31 दिसंबर से अबुधाबी में शुरू होगा। दूसरा मैच आठ से 12 जनवरी के बीच दुबई में जबकि तीसरा मैच 16 से 20 जनवरी के बीच शारजाह में खेला जाएगा।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है:-
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चंदीमल, दिमुथ करूणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लाहिरू तिरिमाने, माहेला जयवर्धने, प्रसन्ना जयवर्धने, नुवान कुलशेखरा, सुरंगा लखमल, शमिंडा इरांगा, विश्व फर्नांडो, सचित्रा सेनानायके, नुवान प्रदीप, रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 19:22

comments powered by Disqus