पहले रोमांचक वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

पहले रोमांचक वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

शारजाह : मोहम्मद हाफिज के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने यहां खेल गये पहले एक दिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को रोमांचक मैच में 11 रन से हरा दिया।

पाकिस्तान ने यहां खेले गये मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 322 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें हफीज ने 129 गेंद में सात चौके और चार छक्कों के सहयोग से 122 रन की शानदार पारी खेली। हफीज से इसके अलावा एक विकेट भी लिया हफीज के अलावा शोएब मकसूद ने 73 और अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज शर्जील खान ने 61 का योगदान दिया ।

मैच के अन्तिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी 12 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों 34 रन बनाये। श्रीलंका ने भी सटीक जवाब देने का प्रयास किया लेकिन जबरदस्त प्रयास के बाद भी श्रीलंका की टीम 49.4 ओवर में 311 रन पर आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज कौशल परेरा ने सर्वाधिक 64 रन की पारी खेली। पाकिस्तान इस जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:33

comments powered by Disqus