Last Updated: Monday, February 17, 2014, 09:22

दुबई : श्रीलंका ने खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड को आज यहां रोमांचक मैच में एक विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। दक्षिण अफ्रीका ने भी कनाडा को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया जबकि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने अपनी पहली जीत दर्ज की।
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच ग्रुप डी का मैच आखिरी क्षणों में काफी रोमांचक बन गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोनाथन टाटरसाल की 95 रन की बेहतरीन पारी और कप्तान विल रोड्स के 38 रन के योगदान से नौ विकेट 230 रन बनाये। श्रीलंका के लिये अनुक फर्नांडो ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि विनुरा फर्नांडो और हर्ष राजपक्षे ने दो दो विकेट हासिल किये। श्रीलंका ने 48.5 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सदीरा समरविक्रमा की 82 रन की पारी आखिर में निर्णायक साबित हुई। मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण श्रीलंका एक समय संकट में दिख रहा था लेकिन तिलक्षा सुमनगिरी ने 43 रन की उपयोगी पारी खेली। बाद में विजयी रन बनाने वाले अनुक फर्नांडो की दस रन की नाबाद पारी महत्वपूर्ण साबित हुई। इस जीत से श्रीलंका के दो मैचों में चार अंक हो गये हैं और उसने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
उधर दक्षिण अफ्रीका भी ग्रुप सी में चार अंक के साथ अगले दौर में पहुंच गया है। यासिन वल्ली के ऑलराउंड खेल के दम पर ग्रुप सी में कनाडा को 45 रन से हराया। अबुधाबी में खेले गये इस मैच में वल्ली ने पहले 92 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाये और बाद में 43 रन देकर चार विकेट लिये। कनाडा की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुदीप औरेका ने 69 और कप्तान नीतिश कुमार ने 53 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वल्ली के अलावा सिबोनेलो मखान्या ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये।
अबुधाबी में ही ग्रुप सी के एक अन्य मैच में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 167 रन के बड़े अंतर से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने तेगनारायण चंद्रपाल की 135 गेंद पर खेली गयी 84 रन की धीमी लेकिन उपयोगी पारी तथा जोनाथन ड्रेक्स के 50 और शिमरान हेटमायर के 49 रन की मदद से छह विकेट पर 275 रन बनाये। जिम्बाब्वे की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से कीरन गेल ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिये प्रिस्टन मैकस्वीन ने 14 रन देकर तीन जबकि रे जार्डन ने 42 रन देकर तीन विकेट लिये।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 281 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर अमीरात को 49.4 ओवर में 169 रन पर ढेर कर दिया। अमीरात के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज चिराग सूरी ही कुछ संघर्ष कर पाये। उन्होंने 57 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से जैक हंटर ने 32 रन देकर तीन लिये जबकि डेन वाटसन और जेरेमी बैंटन ने दो दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 09:22