श्रीलंका ने जीता अंतिम वनडे, सीरीज पर कब्जा पाक का

श्रीलंका ने जीता अंतिम वनडे, सीरीज पर कब्जा पाक का

अबू धाबी : अबू धाबी में आज पाकिस्तान के खिलाफ हुए पांचवें और फाइनल एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की। हालांकि, पांच मैचों की इस श्रृंखला में पाकिस्तान 3-2 से विजयी रहा।

श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने 70 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए और नौवें विकेट के लिए अजंता मेंडिस (नाबाद 19) के साथ 40 रनों की साझेदारी की। विजयी चौका लगाकर मेंडिंस ने श्रीलंका को इस मैच में जीत दिलायी। श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 285 रन बनाने थे।

First Published: Saturday, December 28, 2013, 16:33

comments powered by Disqus