श्रीकांत करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग में, सिंधु की टॉप-10 में वापसी

श्रीकांत करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग में, सिंधु की टॉप-10 में वापसी

नई दिल्ली : भारत के उभरते शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने आज यहां जारी बैडमिंटन विश्व महासंघ की रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग से पुरूष एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग हासिल की जबकि पीवी सिंधु ने महिलाओं की शीर्ष 10 रैंकिंग में वापसी की।

सिंधु ने यहां हाल में समाप्त हुए उबेर कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते एक पायदान के फायदे से तालिका में 10वां स्थान हासिल किया। उन्होंने लगातार पांच मैच जीते, जिससे भारतीय टीम इसमें अपना पहला कांस्य पदक जीत सकी।

साइना नेहवाल ने भी लगातार पांच मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन रातचानोक इंतानोन पर जीत शामिल है। साइना ने रैंकिंग में अपना आठवां स्थान कायम रखा है। मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चीन की लि जुरेई महिलाओं की एकल सूची में शीर्ष पर कायम हैं।

पुरूष एकल में थामस कप में भारत के अभियान के दौरान तीन से दो मैच हारने के बावजूद 21 वर्षीय श्रीकांत की उनसे उंची रैंकिंग के जर्मनी के मार्क ज्वेबलर पर जीत ने उन्हें करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचा दिया।

पारूपल्ली कश्यप सूची में अपना 21वां स्थान बरकरार रखने में सफल रहे, जिसमें मलेशियाई के ली चोंग वेई की बादशाहत कायम है। युगल रैंकिंग में शीर्ष 25 में कोई भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 18:27

comments powered by Disqus