Last Updated: Monday, February 17, 2014, 22:53
ढाका : तिसारा परेरा के शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से श्रीलंका ने वर्षा से प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 13 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
परेरा ने 57 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने 67 रन पर आठ विकेट गंवाने के बावजूद 180 रन का स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका के गेंदबाजों ने हालांकि इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए 43 ओवर के मैच के 40वें ओवर में ही बांग्लादेश को 167 रन पर ढेर कर दिया।
सलामी बल्लेबाज शमसुर रहमान ने 49 गेंद में 62 रन और मोमीनुकल हक ने 44 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश की टीम एक समय 20वें ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद उसका बल्लेबाजी क्रम ढह गया।
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 21 रन देकर तीन जबकि सचित्र सेनानायके ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। बांग्लादेश ने अंतिम आठ विकेट सिर्फ 53 रन जोड़कर गंवा दिए। इससे पहले परेरा ने श्रीलंका की पारी को संभाला।
रूबेल हुसेन, साकिब अल हसन और अराफात सनी ने दो-दो विकेट चटकाए जिससे 22वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 67 रन हो गया था। परेरा ने इसके बाद सेनानायके के साथ नौवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े जिससे श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ 147 रन के अपने पिछले न्यूनतम स्कोर को पार करने में सफल रहा।
परेरा ने अपनी पारी में दौरान छह छक्के और चार चौके मारे। सेनानायके ने 30 रन बनाए जबकि श्रीलंका की अंतिम दो जोड़ियों ने 113 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा। इससे पहले शेर ए बांग्ला स्टेडियम का आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसे 43 ओवर का कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 22:53