आईसीसी कार्यक्रमों से दूर रहें श्रीनिवासन : फिका

आईसीसी कार्यक्रमों से दूर रहें श्रीनिवासन : फिका

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का महासंघ (फिका) चाहता है कि आईपीएल सट्टेबाजी मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ने को मजबूर हुए एन श्रीनिवासन आईसीसी के तमाम कार्यक्रमों से दूर रहें।

श्रीनिवासन को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पद से किनारा करना पड़ा। उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव यह जिम्मेदारी संभालेंगे। गावस्कर को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अध्यक्ष बनाया गया है जबकि आईपीएल से इतर मामले पूर्व स्पिनर यादव देखेंगे।

फिका के कार्यकारी अध्यक्ष पाल मार्श ने शुक्रवार को कहा कि आईसीसी बोर्ड को भी श्रीनिवासन से जुड़े हालात को देखते हुए मजबूत कदम उठाना चाहिए। श्रीनिवासन जून में आईसीसी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

मार्श ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईपीएल 2013 में सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिन पर भारत के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने को तैयार हो गए। हमें पूरा यकीन है कि आईसीसी की ओर से भी वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक कि मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती।’

उन्होंने उच्चतम न्यायालय के उस निर्देश का जिक्र किया जिसमें खिलाड़ियों और कमेंटेटरों को छोड़कर इंडिया सीमेंट्स से जुड़े सभी लोगों को बीसीसीआई से किनारा करने के लिए कहा गया है। मयप्पन के ससुर श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक है जो चेन्नई टीम की मालिक है।

मार्श ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के पिछले शुक्रवार को दिए फैसले में कहा गया कि श्रीनिवासन ने जांच पूरी होने तक अपने वकील के जरिए बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने की पेशकश की है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा है कि इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का कोई कर्मचारी (खिलाड़ियों और कमेंटेटरों को छोड़कर) बीसीसीआई पद पर नहीं रहे। फिका का मानना है कि यह श्रीनिवासन पर भी लागू होता है जो कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।’

फिका के मुख्य कार्यकारी ने कहा, ‘आईसीसी ने क्रिकेट जगत को बार-बार कहा है कि भ्रष्टाचार खेल की सबसे बड़ी समस्या है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खेल के अस्तित्व की रक्षा के लिए इसे भ्रष्टाचार से ही नहीं बल्कि उसकी किसी आशंका से भी मुक्त रखना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी को खेल की छवि और प्रक्रिया में भरोसा सर्वोपरि रखना होगा। खिलाड़ियों और खेल से जुड़े बाकी लोगों को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड से यही अपेक्षा है। मौजूदा हालात में जांच पूरी हुए बिना श्रीनिवासन का विश्व क्रिकेट में सर्वोच्च पद पर काबिज होना असंभव है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 14:07

comments powered by Disqus