Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 14:09

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तटस्थ स्थान पर भारत पाक द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन करने के लिए सहमत हो गए हैं।
अशरफ ने सोमवार को लाहौर में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘श्रीनिवासन ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे तटस्थ स्थान पर भारत पाक टीमों की द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला खेलने के लिए सहमत हैं लेकिन इस श्रृंखला के आयोजन के लिए हमें लिखित आश्वासन की जरूरत होगी।’ पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में सकारात्मक संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस श्रृंखला का आयोजन हो क्यों कि अभी तक भारत तटस्थ स्थान पर भी खेलेने से इंकार करता रहा है। हमारी टीम ने 2007 और 2013 में भारत को दौरा किया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम 2008 एशिया कप के लिए पाकिस्तान आई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 14:09