ICC बैठक में हिस्सा लेने को श्रीनिवासन तैयार

ICC बैठक में हिस्सा लेने को श्रीनिवासन तैयार

ICC बैठक में हिस्सा लेने को श्रीनिवासन तैयार नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद बीसीसीआई के मामलों के संचालन से अलग हुए एन श्रीनिवासन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के ‘प्रतिनिधि’ के तौर पर नौ और 10 अप्रैल को दुबई में आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड में हिस्सा लेने की तैयारी कर ली है।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि श्रीनिवासन आईसीसी की बोर्ड बैठक में हिस्सा लेंगे। उच्चतम न्यायालय ने जहां श्रीनिवासन को बोर्ड के सभी मामलों से अलग कर दिया था लेकिन दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने आईसीसी के मामलों के संदर्भ में उनकी भूमिका को लेकर कोई आदेश देने से इनकार करते हुए कहा था कि यह बीसीसीआई का ‘अंदरूनी’ मामला है।

सामान्यत: बीसीसीआई अध्यक्ष को आईसीसी बोर्ड के निदेशक के रूप में शामिल किया जाता है और सचिव आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में हिस्सा लेता है। बीसीसीआई अध्यक्ष आईसीसी बैठक के लिए बोर्ड के प्रतिनिधि को नामित करता है और पिछले साल 29 सितंबर को चेन्नई में हुई पिछली बैठक में मौखिक तौर पर यह फैसला किया गया था कि श्रीनिवासन आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड और संजय पटेल मुख्य कार्यकारियों की समिति में बरकरार रहेंगे।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के घंटों बाद पटेल ने कहा था कि श्रीनिवासन आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि बने रहेंगे। लेकिन इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ (फिका) ने आईसीसी से आग्रह किया कि वह श्रीनिवासन को कार्यकारी बोर्ड की बैठक से अलग कर दे और जुलाई में उन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने की स्वीकृति भी नहीं दे। कम से कम तब तक जब तक उन्हें सभी आरोपों से बरी नहीं किया जाए।

उच्चतम न्यायालय के श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद से आईसीसी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। आईसीसी लगातार कहता आया है कि फिलहाल वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।

बीसीसीआई ने कहा है कि उसने ना सिर्फ श्रीनिवासन के आईसीसी की जिम्मेदारी संभालने पर उच्चतम न्यायालय की स्वीकृति हासिल कर ली है बल्कि साथ ही दावा किया कि आईसीसी बोर्ड में उनके चेयरमैन बनने को लेकर कोई विरोध नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 19:36

comments powered by Disqus