ICC के अध्यक्ष चुने गए एन श्रीनिवासन, जुलाई 2014 में संभालेंगे कार्यभार

ICC के अध्यक्ष चुने गए एन श्रीनिवासन, जुलाई 2014 में संभालेंगे कार्यभार

ICC के अध्यक्ष चुने गए एन श्रीनिवासन, जुलाई 2014 में संभालेंगे कार्यभारज़ी मीडिया ब्यूरो
सिंगापुर: BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन आज ICC के अगले अध्यक्ष पद के लिए चुन लिए गए हैं। BCCI ने इस आशय का एक प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई। सिंगापुर में ICC की बैठक में उन्हें अध्यक्ष चुना गया। श्रीनिवासन जुलाई 2014 में अपना कार्यभार संभालेंगे। वे दो साल के लिए ICC के अध्यक्ष बनेंगे।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में भारत, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा अधिकार देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए आईसीसी की शनिवार को बैठक हुई। इससे पहले दुबई में हुई ICC कार्यकारी बोर्ड की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को ज्यादा अधिकार देने का प्रस्ताव पेश किया गया था। दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।

ICC ने अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में ढांचागत बदलाव के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। प्रस्ताव पर ICC के दस में से आठ सदस्यों ने मंजूरी दी जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान ने वोटिंग में भाग नहीं लिया।

श्रीनिवासन ICC के अध्यक्ष चुने जाने वाले तीसरे भारतीय हैं।

First Published: Saturday, February 8, 2014, 13:15

comments powered by Disqus