Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 21:03
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी कोच रसेल डोमिंगो ने आज कहा कि भारत के खिलाफ कल से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला उनकी टीम के लिये बहुत कड़ी होगी। डोमिंगो ने कहा, हमने पिछले आठ में से पांच मैच जीते हैं इसलिए हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन हम जानते हैं कि भारत से मुकाबला कड़ा होने जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीकी मीडिया के अनुसार कोच ने कहा, वे बेजोड़ प्रदर्शन करके यहां आ रहे हैं हालांकि उन्होंने भारत और भारतीय परिस्थितियों में वैसा प्रदर्शन किया लेकिन हम वास्तव में उनसे भिड़ने के लिये तैयार हैं। हमें यह देखने की जरूरत है कि अभी हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत ने पिछली दो एकदिवसीय श्रृंखलाओं में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को हराया। डोमिंगो ने कहा, भारतीय टीम बहुत अच्छी है और आकषर्ण का केंद्र है और हम उनके खिलाफ खुद को परखना चाहेंगे। यही असलियत है और हम इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते।
दक्षिण अफ्रीका की स्पिन के खिलाफ कमजोरी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सईद अजमल ने जाहिर करवा दी थी लेकिन डोमिंगो ऐसा नहीं सोचते। उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि सभी स्पिनरों के खिलाफ ऐसा होगा। एक या दो स्पिन गेंदबाजों के लिये ऐसा हो सकता है। सईद अजमल अभी वनडे में नंबर एक गेंदबाज है। वह विश्वस्तरीय स्पिनर है और दुबई, अबुधाबी, केपटाउन और पोर्ट एलिजाबेथ जैसी परिस्थितियों में उसे खेलना मुश्किल होगा।
बीसीसीआई की पहल पर दौरा छोटा किये जाने के बारे में पूछने पर डोमिंगो ने कहा, हमने अभी पाकिस्तान के खिलाफ देश और विदेश में लंबी श्रृंखला खेली है और हमने इस पर बहुत चर्चा नहीं की। खिलाड़ियों का ध्यान अब तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों पर लगा है। उन्होंने कहा, यह हमारे लिये कोई मसला नहीं है। लंबी श्रृंखला खेलना अच्छा रहता। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 21:03