Last Updated: Monday, October 7, 2013, 20:25

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के लिए अभी पूरी तरह फिट हैं। वह जब तक चाहें क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ देते रह सकते हैं। यह बात तेंदुलकर की इंडियन प्रीमियर लीग (आपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कही।
तेंदुलकर द्वारा रविवार को खेला गया चैम्पियंस लीग का खिताबी मुकाबला रंगीन जर्सी में खेला गया उनके करियर का आखिरी क्रिकेट मैच था। यह मैच तेंदुलकर की टीम ने जीतकर चैम्पियंस लीग पर कब्जा कर लिया। इस मैच के एक दिन बाद सोमवार को कार्तिक ने कहा कि यह अद्भुत है कि सचिन पा जी जैसे पहले थे अब भी उतने ही फिट हैं। 10 वर्ष पहले जब मैंने क्रिकेट में पदार्पण किया था, तब से आज तक उनका खेल वैसा ही है। भारत और मुंबई इंडियंस में उनके साथ खेलने का अवसर पाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझता हूं।
चैम्पियंस लीग के अंतर्गत रविवार को खेला गया खिताबी मुकाबला एक और भारतीय दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के लिए भी उनके करियर का आखिरी प्रतिस्पर्धात्मक मैच था। कार्तिक ने कहा कि तेंदुलकर और राहुल भाई ने भारतीय क्रिकेट को अप्रतिम योगदान दिया है। तेंदुलकर यदि मैच में हिस्सा न भी लें तो भी उनका सिर्फ टीम के साथ बने रहना ही बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 20:25