धोनी के घर पर पत्थर फेंके जाने की अफवाह

धोनी के घर पर पत्थर फेंके जाने की अफवाह

रांची : आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे मैच आज रात बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के घर पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर फेंके जाने की अफवाह है। उनके घर की खिड़की का एक शीशा टूटने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

रांची के एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि धोनी के घर की एक खिड़की का शीशा आज रात टूटा पाया गया है लेकिन उक्त खिड़की मुख्य सड़क मार्ग से हटकर दूसरी गली के तरफ की है , लिहाजा सड़क की तरफ से उधर पत्थर चलाये जाने का सवाल नहीं है।

उन्होंने कहा कि चूंकि धोनी को जेड श्रेणी की सुरक्षा है और उनके घर पर सुरक्षा बलों की तैनाती है साथ ही उनके घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लिहाजा उनके घर पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा पत्थर चलाने की अफवाह की घटना के उन्होंने जांच के आदेश दे दिये हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में धोनी के घर से भी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। इससे पूर्व इस मामले में अफवाह फैलने से लोग सकते में आ गये । यद्यपि धोनी के घर की एक खिड़की का शीशा टूटा पाया गया है लेकिन वह कैसे टूटा यह अब तक पता नहीं चल सका है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 00:50

comments powered by Disqus