हूटिंग से बेफिक्र स्टुअर्ट ब्राड ने आस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ी

हूटिंग से बेफिक्र स्टुअर्ट ब्राड ने आस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ी

हूटिंग से बेफिक्र स्टुअर्ट ब्राड ने आस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ीब्रिसबेन : इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड ने हूटिंग करने वाले मेजबान क्रिकेटप्रेमियों को करारा जवाब देते हुए पहले एशेज टेस्ट के शुरूआती दिन पांच विकेट चटकाये हालांकि ब्राड हाडिन की संघर्षपूर्ण पारी ने आस्ट्रेलिया की उम्मीदें टूटने नहीं दी है।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 273 रन बना लिये। हाडिन 78 और रियान हैरिस चार रन बनाकर खेल रहे हैं। विकेटकीपर हाडिन और मिशेल जानसन ने विकेटों के पतझड़ के बाद आस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। इससे पहले गाबा मैदान पर दर्शकों की हूटिंग का जवाब ब्राड ने अपनी गेंदबाजी से दिया।

हाडिन और जानसन ने सातवें विकेट के लिये 114 रन जोड़े। ब्राड ने जानसन (64) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले आस्ट्रेलिया ने पीटर सिडल के रूप में एक और विकेट गंवाया जो जेम्स पीटरसन की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे।

हाडिन का यह 13वां टेस्ट अर्धशतक है। आखिरी सत्र में रन काफी आराम से बने। जानसन ने भी आठवां टेस्ट अर्धशतक जमाया। जानसन और हाडिन ऐसी पारियां नहीं खेलते तो आस्ट्रेलिया का हश्र बहुत बुरा होता। ब्राड ने सुबह के सत्र में दो और दूसरे सत्र में तीन विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को एक समय छह विकेट पर 132 रन पर पहुंचा दिया था।

इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला के दौरान आउट होने पर भी मैदान नहीं छोड़ने के कारण ब्राड आस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमियों की नजर में खलनायक बन गए हैं। वह गेंदबाजी करने आये तभी से दर्शकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। ब्राड ने हालांकि दूसरे ओवर में क्रिस रोजर्स (एक) को पवेलियन भेजकर जवाब दिया। उसने लंच से ठीक पहले शेन वाटसन (22) को रवाना किया और फिर लंच के बाद दूसरे ओवर में आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का विकेट लिया।

क्लार्क उनकी शार्टपिच गेंद का सामना नहीं कर सके और शार्टलेग पर इयान बेल को कैच दे बैठे। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज ब्राड की पहली गेंद पर चौका मारा था लेकिन वह इसी गेंदबाज का चौथा शिकार बने। ब्राड की गेंद पर उन्होंने कवर्स में केविन पीटरसन को कैच थमाया जो 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। ब्राड ने 82 गेंद में 49 रन बनाए।

पहला टेस्ट खेल रहे जार्ज बेली (तीन) ने एंडरसन की गेंद पर एलेस्टेयर कुक को कैच थमा दिया। उस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर 36वें ओवर में पांच विकेट पर 100 रन था। स्टीव स्मिथ ने क्रिस ट्रेमलेट की गेंद पर स्लिप में कुक को कैच थमाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 21, 2013, 13:49

comments powered by Disqus