Last Updated: Friday, February 14, 2014, 16:20
वेलिंगटन : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भारी तादाद में भारतीय दर्शक जुटेंगे जो अपनी टीम को तीसरा विश्व कप जीतते देखना चाहेंगे।
भारत को पूल बी में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है। पूल ए में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्काटलैंड हैं। विश्व कप 2015 के क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले मैच में ठीक एक साल रह गया है । गावस्कर ने कहा कि भारतीय दर्शक चाहेंगे कि टीम दो अप्रैल 2011 के प्रदर्शन को दोहराये जब उसने वानखड़े स्टेडियम पर विश्व कप जीता था।
गावस्कर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम के विश्व कप जीतने के बाद मुंबई की सड़कों पर इतने लोग उमड़ आये थे कि चलना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘वह जश्न बहुत बड़ा था। भारत में खेल को लेकर इस कदर दीवानगी है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए यहां भी जुटेंगे।’ न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हैडली ने कहा कि कीवी टीम को यदि विश्व कप जीतना है तो ‘मानसिक गतिरोध’ दूर करना होगा।
न्यूजीलैंड छह बार सेमीफाइनल में पहुंचा लेकिन कभी खिताब नहीं जीता है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 महीने के अपने प्रदर्शन को हम दोहरा सके तो जीत सकते हैं। लेकिन हमें मानसिक गतिरोध को हटाना होगा। हम छह बार सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन आगे नहीं बढ़ सके। यदि आप सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं तो फिर फाइनल भी।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 16:20