सुपरकिंग्स को डेयरडेविल्स के खिलाफ वापसी की दरकार

सुपरकिंग्स को डेयरडेविल्स के खिलाफ वापसी की दरकार

सुपरकिंग्स को डेयरडेविल्स के खिलाफ वापसी की दरकारअबुधाबी : टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में करारी शिकस्त के बाद पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग सात के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ वापसी करने को बेताब होगी। चेन्नई की टीम शुक्रवार को 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब से छह विकेट से हार गयी। दो बार की चैम्पियन टीम को गेंदबाजी विभाग में परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि पंजाब की टीम ने सात गेंद रहते यह कठिन लक्ष्य हासिल कर लिया।

वहीं दिल्ली की टीम ने शुरूआती मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से मिली करारी शिकस्त से उबरने के बाद कल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ होगा। सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी हालांकि अच्छी फार्म में दिखती है जिसमें सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम ने शानदार अर्धशतक जड़े हैं।

लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने उनकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। प्रतिद्वंद्वी टीम को न तो आशीष नेहरा और न ही मोहित शर्मा की रफ्तार से कोई कठिनाई हुई। यहां तक कि सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी चेन्नई की अप्रत्याशित हार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। महेंद्र सिंह धोनी के खिलाड़ियों को मैच से पहले अपने गेंदबाजी संयोजन के बारे में दोबारा विचार करना होगा क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में पैनेपन की कमी थी। दिल्ली ने अपना अभियान हार से शुरू किया था लेकिन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर तेजी से उबरी है।

चोटिल केविन पीटरसन की अनुपस्थिति में उनके बल्लेबाजी विभाग ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने बेहतर खेल दिखाया। कप्तान दिनेश कार्तिक और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी के अर्धशतकीय प्रयासों से टीम ने जीत के लिये 167 रन के प्रतिस्पर्धी लक्ष्य का पीछा किया। हालांकि कल के मैच में भी पीटरसन का खेलना संदिग्ध ही लग रहा है। दिल्ली की टीम में हालांकि गेंदबाजी की समस्यायें हैं और कल जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तो इसका परिणाम बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 18:10

comments powered by Disqus