साइना ने भारत को थाईलैंड पर 3-2 की जीत दिलाई

साइना ने भारत को थाईलैंड पर 3-2 की जीत दिलाई

साइना ने भारत को थाईलैंड पर 3-2 की जीत दिलाईनई दिल्ली : साइना नेहवाल के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिला टीम ने उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां थाईलैंड पर 3-2 की जीत के साथ ग्रुप वाई में शीर्ष स्थान हासिल किया। स्टार शटलर साइना और पीवी सिंधु ने पहले दो एकल में आसान जीत दर्ज की जिसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी। अंतिम दो मुकाबलों में हालांकि पीसी तुलसी तथा साइना और सिंधु की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

साइना ने अपने करारे शाट और कोर्ट कवरेज का शानदार नमूना पेश किया तथा पहले एकल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को 22-20, 21-14 से हराकर भारत को थाईलैंड पर शानदार शुरूआत दिलायी। मलेशिया ग्रां प्री गोल्ड विजेता पी वी सिंधु ने पोर्नटिप बुरानप्रासरत्सुक के खिलाफ पहले गेम में 11-14 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पहले 19-19 से बराबरी की और फिर 37 मिनट तक चले मैच में 21-19, 21-14 से जीत दर्ज की। इसे भारत को 2-0 से बढ़त मिल गयी। ज्वाला और अश्विनी की 2011 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता टीम ने फिर से शानदार खेल दिखाया तथा दुआंगानोंग अरूनकेसोर्न और सावित्री अमित्रापाई को 33 मिनट तक चले मुकाबले 21-16, 21-13 से हरा दिया। तीसरे एकल में हालांकि पीसी तुलसी को बुसानन ओंगबुमरूंगपान के हाथों 15-21, 10-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अंतिम मुकाबले में साइना और सिंधु पहली बार एक साथ जोड़ी बनाकर खेली लेकिन उन्हें कुंचाला वोराविचितचाइकुल और सापश्री तेइरतानचाई की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 13-21, 21-18, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले साइना ने शुरू से ही दबदबा बनाये रखा। वह पहले गेम में ब्रेक के समय 11-8 से आगे थी लेकिन रतचानोक ने हार नहीं मानी और पहले 12-12 से बराबरी की और फिर 20-20 तक वह साइना के बराबर चलती रही। रतचानोक हालांकि अपना स्ट्रोक नेट पर मार गयी जिसका साइना ने फायदा उठाकर गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में साइना ने करारे शाट जमाये। उनके ड्राप दर्शनीय थे और नेट पर उनका खेल भी शानदार था। दूसरी तरफ रतचानोक अपने स्मैश सही तरह से नहीं लगा पा रही थी। इंटरवल के समय साइना 11-4 से आगे थे। इसके बाद भी कोई बदलाव नहीं आया तथा भारतीय खिलाड़ी ने आसानी से यह गेम और मैच अपने नाम किया।

इससे पहले तीन बार रतचानोक से हारने वाली साइना ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने उसे सीधे गेम में हराया और वह भी यहां जहां मैं कभी अच्छा नहीं खेली। जीत के बाद मैं काफी भावुक थी। वह दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी है और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने का मतलब है कि मैंने अच्छी तैयारी की थी और उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसी फार्म जारी रखूंगी। अन्य मुकाबलों में जापान की महिला टीम ने मलेशिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि उनकी पुरूष टीम ने हांगकांग को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। डेनमार्क की पुरूष और महिला टीम भी नाकआउट दौर में पहुंच गयी है।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 00:10

comments powered by Disqus