Last Updated: Friday, May 30, 2014, 16:27
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अब क्रिकेट की दुनिया के अलावा मोहब्बत के मैदान में भी चौके-छक्के मार रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश रैना इन दिनों कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन से इश्क लड़ा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हासन से उनकी दोस्ती अब अफेयर में तब्दील हो चुकी है। श्रुति हासन आईपीएल-7 में रैना की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीयर करते हुए देखी गई थी।
श्रुति मशहूर अभिनेता कमल हासन की बड़ी बेटी है। खबरों के मुताबिक रैना श्रुति हासन को अपने लिए लकी मस्कट मानते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों प्यार के गिरफ्त में है। हालांकि दोनों इसे निजी रखना चाहते हैं और सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोल रहे। सूत्र के मुताबिक रैना और श्रुति हासन व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी मिलने के लिए वक्त निकाल लेते हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी गंभीर हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 30, 2014, 15:08