2014 काउंटी सत्र में र्से के लिए ही खेलेंगे केविन पीटरसन

2014 काउंटी सत्र में र्से के लिए ही खेलेंगे केविन पीटरसन

2014 काउंटी सत्र में र्से के लिए ही खेलेंगे केविन पीटरसनलंदन : पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले केविन पीटरसन 2014 काउंटी सत्र में र्से के लिये ही खेलेंगे। इंग्लैंड ने बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप और आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए पीटरसन को टीम में नहीं रखा जिसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला किया।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कप्तान एलेस्टेयर कुक का समर्थन नहीं करने के कारण पीटरसन को बाहर किया गया। र्से के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने हालांकि पीटरसन को आगामी टी20 सत्र के लिये र्से टीम में बरकरार रखा है। पीटरसन ने हालांकि कहा कि वह काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिये भी उपलब्ध रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 14:49

comments powered by Disqus