Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 10:04

बेसल : भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों पी वी सिंधु और परूपल्ली कश्यप को आज सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा जबकि साइना नेहवाल को आखिरी चरण में स्विस ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस कदर हार के साथ ही 125,000 अमेरिकी डॉलर ईनामी इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती आज खत्म हो गयी। चीन के तेजी से उभरते खिलाड़ी सून यू ने सिंधु को मात दी।
कश्यप को चीन के हुवेई तियान के हाथों करारी हार मिली। नेहवाल को कल रात विश्व के नंबर तीन चीन के यिहान वांग के हाथों हार मिली। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 10:04