टी-20 में इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती

टी-20 में इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती

टी-20 में इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया ने सीरीज जीतीमेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 130 रन बनाए जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने 5-1 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली ने सिर्फ 28 गेंद में तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज कैमरून वाइट ने 45 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए। इंग्लैंड रविवार को सिडनी में महज औपचारिकता के टी20 मैच के साथ अपने आस्ट्रेलिया दौरे का अंत करेगा। इस दौरे पर इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट श्रृंखला 5-0 जबकि वनडे श्रृंखला 4-1 से गंवाई।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 30 रन पर चार विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। अक्तूबर 2012 के बाद अपनी पहली टी20 श्रृंखला में खेल रहे वाइट ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने होबार्ट में पहले टी20 मैच में भी 75 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने टॉस जीता लेकिन उसके बल्लेबाजों को धीमी पिच पर संघर्ष करना पड़ा। विकेटकीपर जोस बटलर 27 गेंद में 22 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 20:14

comments powered by Disqus