Last Updated: Monday, March 31, 2014, 18:51

चटगांव : मुदस्सर बुखारी और लोगान वान बीक की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप के औपचारिकता के मैच में पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड पर 45 रन से अप्रत्याशित जीत दर्ज की।
ग्रुप टू से दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी। दक्षिण अफ्रीका चार में से तीन मैच जीतकर इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि दूसरी टीम श्रीलंका और न्यूजीलैंड में से एक होगी। इंग्लैंड और नीदरलैंड ने चार मैचों में एक एक जीत दर्ज की।
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 133 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 . 4 ओवर में 88 रन पर ढेर हो गई। नीदरलैंड के लिये मध्यम तेज गेंदबाज बुखारी ने 3 . 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि वान बीक ने दो ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाये।
नीदरलैंड की पारी में सलामी बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने 31 गेंद में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाये जबकि वेसले बोरेसी ने 45 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 48 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी की । इनके बाद हालांकि मध्यक्रम के बाकी बल्लेबाज नहीं टिक सके।
इंग्लैंड के लिये कप्तान स्टुअर्ट ब्राड ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 18:51