टी-20 विश्व कप: शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश ने बनाए 153 रन

टी-20 विश्व कप: शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश ने बनाए 153 रन

टी-20 विश्व कप: शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश ने बनाए 153 रनज़ी मीडिया ब्यूरो

मैच का ताजा हाल जानने के लिए क्लिक करें
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»

मीरपुर (ढाका) : शाकिब अल हसन (66) के शानदार अर्धशतक और मुशफिकुर रहीम (47) की उम्दा पारी की बदौलत बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मंगलवार को जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-2 के अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने खराब शुरूआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 153 रन बनाए। शाकिब ने 52 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि कप्तान ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जमाया।

इन दोनों ने 12 रन के कुल योग पर तमीम इकबाल (5) और अनामुल हक (0) के गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान का विकेट 124 के कुल योग पर गिरा जबकि शाकिब 133 के कुल योग पर आउट हुए।

महमुदुल्लाह छह रनों पर नाबाद लौटे जबकि नासिर हुसैन 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। आस्ट्रेलिया की ओर से नेथन कोल्टर नाइल ने दो विकेट लिए जबकि डग बोलिंजर, मिशेल स्टार्क और शेन वॉटसन को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं और हर मैच में इनकी हार हुई है। दोनों को भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली है। ऐसे में यह मुकाबला इन दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा बचाने के अवसर से अधिक कुछ नहीं। बांग्लादेशी टीम जहां घरेलू हालात का फायदा उठाकर अपने प्रशंसकों को थोड़ी सी खुशी देना चाहेगी वहीं आस्ट्रेलियाई टीम लगातार चौथी हार को टालना चाहेगी।

इस ग्रुप से भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि मंगलवार को होने वाले दूसरे मुकाबले से इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के नाम का फैसला हो जाएगा। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 18:22

comments powered by Disqus