Last Updated: Friday, March 21, 2014, 09:13

चटगांव : बाएं हाथ के स्पिनर नदीम अहमद और लेग ब्रेक गेंदबाज निजाकत खान की चमत्कारिक गेंदबाजी से हांगकांग ने आज यहां बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की लेकिन वह मेजबान टीम को आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के सुपर टेन में पहुंचने से नहीं रोक पाया।
नदीम और निजाकत की बलखाती गेंदों के सामने बांग्लादेश क्वालीफाईंग ग्रुप ए के इस अंतिम मैच में 16.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गया। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। नदीम ने 21 रन देकर चार और निजाकत ने 19 रन देकर दो विकेट लिये। मध्यम गति के गेंदबाज तनवीर अफजल ने मैच के पहले ओवर में दो विकेट चटकाये।
इरफान अहमद (28 गेंद पर 34 रन) ने हांगकांग को तूफानी शुरुआत दिलाई जबकि मुनीर दार ने आखिर में पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 36 रन बनाए। स्पिनरों के कमाल के बाद इन दोनों की उत्कृष्ट बल्लेबाजी से हांगकांग 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन बनाकर अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहा। हसीब अमजद (नाबाद 12) ने विजयी छक्का जड़ा। हांगकांग यदि 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेता तो फिर बांग्लादेश बाहर हो जाता और नेपाल मुख्य ड्रा में जगह बना लेता जिसने आज पहले मैच में अफगानिस्तान को नौ रन से हराकर सनसनी फैलायी थी। बांग्लादेश आखिर में अगले दौर में पहुंच गया जहां उसे ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया का सामना करना होगा।
इरफान ने जिस तरह से अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये उससे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ही नहीं बल्कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों के चेहरों पर भी हवाईयां तैरने लग गयी थी। इरफान को पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला और उन्होंने इसका जश्न अल अमीन हुसैन के इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मनाया। इरफान को 12 रन के निजी योग पर भी जीवनदान मिला। इस समय गेंदबाज अब्दुर रज्जाक थे जिनके अगले ओवर में उन्होंने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 15 रन बटोरे। शाकिब ने इरफान और कप्तान जेमी एटकिन्सन (7) दोनों को अपने एक ओवर में पगबाधा आउट करके बांग्लादेश को बड़ी राहत दिलायी। बायें हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये। हांगकांग ने इसके बाद जल्द ही दो अन्य विकेट गंवाये जिससे स्कोर पांच विकेट पर 50 रन हो गया। मुनीर ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और निजाकत (12) के साथ 33 रन की साझेदारी की। जब हांगकांग को आखिरी चार ओवर में 26 रन चाहिए थे तब मुनीर ने फरहद रजा पर दो चौके और एक छक्का लगाये। रज्जाक ने मुनीर को पगबाधा आउट करके बांग्लादेश की उम्मीद जगायी, लेकिन जीत के साथ अगले दौर में पहुंचने का उसका सपना पूरा नहीं हो पाया। इससे पहले हांगकांग ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देकर उसे पहले ओवर में दो करारे झटके भी दिये। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम की तरफ से खेल चुके मध्यम गति के गेंदबाज अफजल ने दूसरी गेंद पर तमीम इकबाल को बोल्ड किया और छठी गेंद पर शब्बीर रहमान को पगबाधा आउट करके दर्शकों को सन्न कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 09:13