Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 21:59
दुबई : बाएं हाथ के स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन पाकिस्तान को 99 रन पर ढेर कर दिया। ताहिर ने 32 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें तेज गेंदबाज डेल स्टेन (38 रन देकर तीन विकेट) का भी अच्छा सहयोग मिला। इन दोनों ने पाकिस्तान का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित कर दिया।
दो मैचों की श्रृंखला बराबर करने की कवायद में लगे दक्षिण अफ्रीका ने चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 41 रन बनाये। ग्रीम स्मिथ 12 और डीन एल्गर दो रन पर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन (26) को बायें हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर ने पगबाधा आउट किया। सुबह के सत्र में पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया। उसकी तरफ से सर्वाधिक स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज बाबर ने बनाया। वह 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तानी पारी में कुल छह चौके लगे जिसमें से तीन चौके बाबर के बल्ले से निकले। नवंबर 2011 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ताहिर ने लंच से पहले सलामी बल्लेबाज शान मसूद (21), कप्तान मिसबाह उल हक (दो) और अदनान अकमल (शून्य) को 11 गेंद के अंदर आउट किया। लंच के समय पाकिस्तान छह विकेट पर 60 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।
मंजूर के आउट होने के बाद अजहर अली (19) ने मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। उन्हें तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने पगबाधा आउट किया। लंच के बाद ताहिर ने असद शाफिक को गलत शाट खेलने की सजा दी जबकि सईद अजमल रन आउट हुए। बाबर और जुनैद खान ने आखिरी विकेट के लिये 33 रन जोड़े जिससे पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचा। स्टेन ने जुनैद (04) को बोल्ड करके पाकिस्तानी पारी का अंत किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 21:59