टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले 12वें विकेटकीपर बने हैडिन

टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले 12वें विकेटकीपर बने हैडिन

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले दुनिया के 12वें विकेटकीपर बन गए हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर हैं। हैडिन ने दूसरे एशेज टेस्ट मैच में आज यहां जो रूट का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। अपना 51वां मैच खेल रहे हैडिन के नाम पर 200 कैच के अलावा पांच स्टंप भी दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट (379) के नाम पर सबसे अधिक कैच दर्ज हैं। उनके बाद इयान हीली (366) और रोडने मार्श (343) का नंबर आता है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम पर है। उन्होंने 147 मैचों में 532 कैच लिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 8, 2013, 20:49

comments powered by Disqus