Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 12:07

लिस्बन : ब्राजील में अगले सप्ताह से विश्वकप फुटबॉल शुरू होने जा रहा है। इसी बीच पुर्तगाल की टीम विश्वकप के ठीक पहले अपने स्टार स्ट्राइकर और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घुटने की मांसपेशी में खिंचाव से चिंतित है।
इस बीच घाना के एक तांत्रिक ने दावा किया है कि उसने ही अपनी तंत्र शक्ति से रोनाल्डो को चोटें दी हैं और अब वह विश्व कप नहीं खेल पाएगा। घाना के इस तांत्रिक नाना क्वावूट बोनसम का दावा है कि उसने रोनाल्डो को लगातार चोटें दी हैं और यह भी दावा किया है कि रोनाल्डो कम से कम घाना के खिलाफ तो नहीं ही खेल पाएगा।
तांत्रिक बोनसम ने कहा, `मैं जानता हूं रोनाल्डो की चोट के बारे में और मैं ही उस पर काम कर रहा हूं। यह चोट कभी भी दवाओं से ठीक नहीं हो पाएगी क्योंकि यह स्परिचुअल चोट है। आज यह घुटने में है, कल जांघ में होगी और फिर कहीं और। मैं इसको लेकर बहुत गंभीर हूं कि वह घाना के खिलाफ नहीं खेल पाए।`
दूसरी तरफ पुर्तगाल फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के मुताबिक ऑफ द ईयर रोनाल्डो को सोमवार को विशेष रूप से व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया गया। रोनाल्डो ने पिछले शनिवार को यूनान के खिलाफ मैत्री मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था। तब कहा गया था कि रोनाल्डो की बाई जांघ में चोट है। पुर्तगाल और यूनान के बीच वह मैच गोल रहित ड्रॉ पर छूटा था। पुर्तगाल की टीम न्यूयॉर्क के पास ट्रेंनिंग कर रही है और शुक्रवार को बोस्टन में मेक्सिको से दोस्ताना मैच खेलेगी। पुर्तगाल विश्व कप में अपना पहला मैच 16 जून को जर्मनी के खिलाफ साल्वाडोर में खेलेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 12:07