Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 15:31
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : न्यूजीलैंड के दौरे के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। युवराज को वनडे टीम से बाहर रखा गया है। ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट विन्नी और वरुण एरॉन को टीम इंडिया में जगह दी गई है। चयनकर्ताओं ने टीम में बहुत कुछ ज्यादा फेरबदल तो नहीं किया है लेकिन नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है। टेस्ट टीम से गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की छुट्टी कर दी गई है। तेज गेंदबाज वरूण एरॉन ने वनडे टीम में मोहित शर्मा की जगह ली है।
न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया दो टेस्ट मैच और पांच वनडे मैच खलेगी। टीम इंडिया का पहला वनडे 19 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
टीमें इस प्रकार हैं। वनडे टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, शामी, इशांत, मिश्रा, ईश्वर, बिन्नी, एरॉन।
टेस्ट टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), धवन, विजय, पुजारा, विराट, रोहित, रहाणे, जडेजा, जहीर खान, शामी, ईशांत, रायडू, भुवनेश्वर कुमार, अश्विन, उमेश, साहा, ईश्वर।
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 15:02