Last Updated: Monday, November 25, 2013, 20:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : एक साल से टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान की आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है लेकिन हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक के बावजूद गौतम गम्भीर टेस्ट टीम का सदस्य नहीं बन सके। इसके अलावा हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग को भी निराशा हाथ लगी। सोमवार को घोषित 17 सदस्यीय टीम में अंबाती रायडू एकमात्र नया चेहरा हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए पांच तेज गेंदबाजों में शामिल जहीर ने भारत के लिए अंतिम बार बीते साल दिसम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में हिस्सा लिया था। जहीर को खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई द्वारा करारबद्ध खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर जाना पड़ा था।
जहीर ने इस रणजी ट्रॉफी सत्र में तीन मैचों में 13 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश की। वह एक मौके पर पांच विकेट भी ले चुके हैं। जहीर को हालांकि एकदिवसीय टीम के लायक नहीं समझा गया। इस टीम में गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह को भी जगह नहीं मिली। इस सत्र के लिए करारबद्ध खिलाड़ियों की सूची में हरभजन और सहवाग का भी नाम नहीं है।
टेस्ट टीम में बंगाल के वृद्धिमान साहा को सहायक विकेटकीपर के तौर पर जगह दी गई है। साहा भारत के लिए अंतिम बार 2012 के आस्ट्रेलिया दौरे में खेले थे। हरभनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा कंधे की चोट से उबरने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। वह इस चोट के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला में नहीं खेल सके थे।
अमित मिश्रा को टेस्ट टीम से स्थान गंवाना पड़ा है लेकिन वह एकदिवसीय टीम में अपना स्थान बचाने में सफल रहे हैं। इसी तरह एकदिवसीय टीम से जयदेव उनादकत और विनय कुमार की छुट्टी हो गई है। उनादकत वेस्टइंडीज के खिलाफ कोच्चि एकदिवसीय मैच में खेले थे।
एकदिवसीय टीम में ईशांत की वापसी चौंकाने वाली है। ईशांत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचो में 189 रन लुटाए थे। वह मोहाली में खेले गए तीसरे मैच में भारत की हार के खलनायक थे। उसके बाद से उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। इशांत को वेस्टइंडीज के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन वह एक भी मैच खेल नहीं सके थे।
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा पांच दिसम्बर को शुरू होगा। दोनों टीमें इस दिन जोहांसबर्ग में पहला एकदिवसीय मैच खेलेंगी। दूसरा मैच आठ दिसम्बर और तीसरा मैच 11 दिसम्बर को खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 18 से 22 दिसम्बर तक जोहांसबर्ग में ही होगा जबकि दूसरा मैच डरबन में 26 से 30 दिसम्बर तक होगा।
टीमें :-
टेस्ट : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद समी, जहीर खान, अंबाती रायडू, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा और रवींद्र जडेजा।
एकदिवसीय : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, अंबाती रायडू, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा।
First Published: Monday, November 25, 2013, 14:06