Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 13:16
मुंबई : महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को सुबह दक्षिण अफ्रीका से लौट आई। भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका से वनडे और टेस्ट दोनों श्रृंखला में हार का मुंह देखना पड़ा। क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार टीम के सदस्य यहां पहुंचने के बाद सीधे अपने घर रवाना हो गए। कोच डंकन फ्लेचर और गेंदबाजी कोच जो डावेस टीम के साथ नहीं लौटे। ऐसा पता चला है कि उनके कल न्यूजीलैंड के लिये चुनी टीम के साथ 10 दिन के अंदर जुड़ने की उम्मीद है।
भारतीय क्रिकेटर 11 जनवरी की रात को न्यूजीलैंड के लिये रवाना होने से पहले एक संक्षिप्त ब्रेक लेंगे। खिलाड़ी इसी दिन बांद्रा में एक होटल में बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में शिकरत करेंगे और रात को न्यूजीलैंड के लिये रवाना होंगे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार वनडे टीम के सदस्य पहले रवाना होंगे और एक हफ्ते बाद टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी न्यूजीलैंड जाएंगे। भारतीय टीम 19 जनवरी से शुरू हो रही पांच वनडे की श्रृंखला के बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 13:16