भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट में पहनी विशेष तेंदुलकर जर्सी

भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट में पहनी विशेष तेंदुलकर जर्सी

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज को सम्मान देने के लिये परंपरा से हटकर राष्ट्रीय टीम की जर्सी में बोर्ड के लोगो के नीचे ‘सचिन रमेश तेंदुलकर 200वां टेस्ट’ लिखवाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम यह नयी जर्सी पहनकर खेलने के लिये उतरी। यह तेंदुलकर का 200वां और आखिरी टेस्ट मैच भी है।

इससे पहले इस तरह का सम्मान कभी किसी क्रिकेटर को नहीं दिया गया। यहां तक कि महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बेंगलुरु में जब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था तब उन्हें भी इस तरह का सम्मान नहीं मिला था। कमेंटेटरों ने भी नई जैकेट पहन रखी थी जिसमें ‘एसआरटी 200’ लिखा हुआ है। हर्ष भोगले ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह नयी जैकेट आ गयी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 14:33

comments powered by Disqus