Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 15:21

विशाखापत्तनम : भारतीय टीम जूझ रही वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर वनडे श्रृंखला पर कब्जा करना चाहेगी।
वेस्टइंडीज की टीम विश्व चैम्पियन भारत के सामने पूरी तरह से कमजोर रही है। टेस्ट श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के चोटिल हो जाने से कैरेबियाई टीम की चिंता और मुश्किल और बढ़ गयी है जिसके लिये श्रृंखला बचाने के मद्देनजर यह मैच ‘करो या मरो’ की तरह होगा।
वेस्टइंडीज से छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वे चुनौती नहीं दे पाये हैं क्योंकि उनके बल्लेबाजों का जूझना बरकरार है। वेस्टइंडीज का भाग्य नहीं बदल सका क्योंकि भारत ने कोच्चि में 88 गेंद रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।
यह जीत भारतीय गेंदबाजों के जख्म को राहत देने वाली रही, जिनकी आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला में खूब धुनाई हुई थी और उन्होंने बल्लेबाजों को कुछ दबाव बनाने में सफलता हासिल की।
टेस्ट श्रृंखला में लगी कंधे की चोट से उबरकर वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट झटककर स्पिन आक्रमण की अगुवाई की जिससे वेस्टइंडीज 211 रन के स्कोर पर सिमट गयी।
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीतने में तीन बार 350 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया और उनके लिये 88 गेंद रहते छह विकेट की जीत दर्ज करना काफी सरल रहा। भारत की रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन की तिकड़ी की मौजूदगी ने दिखा दिया कि कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं है।
रोहित ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 26 मैचों में 53.27 के औसत से 1172 रन बनाये हैं और अगर उनके करियर के कुल 3121 रन से इसकी तुलना की जाये तो यह 37 प्रतिशत से ज्यादा ही होगा।
एसीए वीडीसीए स्टेडियम भारत के लिये हमेशा ही भाग्यशाली रहा है जिसमें उसने पांच अप्रैल 2005 को हुए शुरूआती मैच से अभी तक चारों मैचों में जीत दर्ज की है। शुरुआती मैच में लंबे बालों वाले धोनी ने 123 गेंद में 148 रन बनाकर पाकिस्तान को ध्वस्त किया था।
इसके बाद से कोहली ने यहां आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े हैं। जिससे यह उनका भी पंसदीदा स्थल बन गया है जो यहां शतकों की हैट्रिक बनाने की कोशिश करेंगे।
तूफान ‘हेलेन’ के आंध्रतट पर पहुंचने के बाद दो दिन तक हुई लगातार बारिश के बाद यह देखना होगा कि विकेट किस तरह का बर्ताव करता है। बारिश रुक गयी है जिससे उम्मीद बन गयी है कि रविवार को बारिश नहीं होगी।
साधारण दिख रही वेस्टइंडीज टीम के लिये निराशा जारी है, भले ही टीशर्ट का रंग बदल गया हो या कप्तान बदल बदल गये हों। उनके बल्लेबाज का रवैया सही नहीं है जैसा कि टेस्ट कप्तान डेरेन सैमी ने स्वीकार किया था जिनकी भी टीम में बतौर आल राउंडर योगदान नहीं करने के लिये आलोचना की गयी थी।
यह देखना होगा कि टीम का ‘थिंक टैंक’ टेस्ट कप्तान को हटाकर कोई बड़ा बदलाव करेगा या नहीं। कीरन पावेल को गेल की चोट के कारण टीम में जगहमिल सकती है। श्रृंखला कानपुर में 27 नवंबर को तीसरे और अंतिम वनडे से समाप्त होगी।
टीमें इस प्रकार हैं: भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, आर विनय कुमार, अम्बाती रायुडू, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा।
वेस्टइंडीज : ड्वेन ब्रावो (कप्तान), जानसन क्लार्क (विकेटकीपर), मालरेन सैमुअल्स, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमन्स, नरसिंह देवनारायण, डेरेन सैमी, जेसन होल्डर, सुनील नारायण, रवि रामपाल, टिनो बेस्ट, वीरास्वामी पेरमॉल, कीरन पावेल और दिनेश रामदीन।
मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 15:21