Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 14:25

आकलैंड : न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन को सुधारने को बेताब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खिलाड़ियों को गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने और निर्णायक मौकों का फायदा उठाने की सलाह दी।
भारत को पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में न्यूजीलैंड ने 4-0 से हराया जिससे टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक का ताज भी गंवा दिया। धोनी ने अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए दक्षिण अफ्रीका में उनके प्रदर्शन का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि यदि हम पिछली श्रृंखला को देखें तो हम सिर्फ एक सत्र में खराब खेले यानी ढाई घंटा। इसके अलावा पूरी श्रृंखला में हम अच्छा खेले।
उन्होंने कहा कि हम अहम मौकों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। यही एकमात्र चिंता का विषय है। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन दो घंटों में हम अच्छा नहीं खेल पाए। हमने इस प्रारूप में देखा है कि इसका खेल पर काफी असर हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह अहम है कि जब हम दबाव बनाने की स्थिति में हैं तो उसका फायदा उठाना चाहिए। धोनी ने कहा कि टीम को वनडे श्रृंखला के खराब प्रदर्शन को भुलाने का काफी समय मिला और अब दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये वह तैयार है।
उन्होंने कहा कि हमें लय में लौटने का काफी समय मिला। हमने अभ्यास मैच भी खेला। यह समय काफी था खासकर तब जबकि हमने यहां पांच वनडे खेले। टीम लगभग वही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 14:25