भारत VS वेस्टइंडीज: पहले वनडे के लिए 19 नवंबर को पहुंचेंगी टीमें

भारत VS वेस्टइंडीज: पहले वनडे के लिए 19 नवंबर को पहुंचेंगी टीमें

भारत VS वेस्टइंडीज: पहले वनडे के लिए 19 नवंबर को पहुंचेंगी टीमें कोच्चि : भारत और वेस्टइंडीज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए 19 नवंबर को यहां पहुंचेगी। केरल क्रिकेट संघ के सूत्रों के अनुसार दोनों टीमें 20 नवंबर को अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। मुंबई में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम पर बने पवेलियन का 20 नवंबर को उदघाटन किया जाएगा। इसके अलावा विजेता टीम को मिलने वाली ‘स्टार ट्रॉफी’ का अनावरण भी किया जाएगा। इस दिन रात्रि मैच के लिए स्टेडियम का टिकट काउंटर 19 नवंबर तक खुला रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 09:54

comments powered by Disqus