Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 14:43
नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने आज कहा आतंकवादी हालात के चलते पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल नहीं हो पा रहा है लेकिन ऐसी संभावना बन रही है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें निकट भविष्य में पाक का दौरा कर सकती हैं ।
खान ने यहां अपनी पुस्तक ‘‘क्रिकेट कालड्रान’’ नामक पुस्तक के लांच के अवसर पर कहा,‘‘पाकिस्तान में जब तक आतंकवाद के हालात हैं लोग पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं आयेंगे । हमारा प्रयास हालात सुधारने पर लगा हुआ है। हो सकता है कि सभी टीमें नहीं आये लेकिन ऐसी संभावना बन रही हैं कि बांग्लादेश श्रीलंका या जिम्बाब्वे की टीमें निकट भविष्य में पाकिस्तान का क्रिकेट दौरा करें । लेकिन भारत का आना कठिन है। ’’ पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने कहा कि हमें क्रिकेट करारों को फिर से बहाल करने पर जोर देना होगा ।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस अवसर पर कहा,‘‘दोनों देश क्रिकेट संबंधों को फिर से बहाल करने के इच्छुक हैं लेकिन समस्या यह है कि पहले पाकिस्तान को सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाना होगा । एक बार यह समस्या दूर हो जाए तो विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान आने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये । ’’ शुल्का ने कहा,‘‘हम चाहते है कि हम दोनों देश किसी तीसरे देश में खेलने के बजाय अपनी धरती पर खेलें । यही नीति बीसीसीआई ने अपनाई है । मुझे पूरी उम्मीद है और मैं इस बारे में बहुत आशावादी भी हूं लेकिन पाकिस्तान को सुरक्षा वाली समस्या को सुलझाना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 14:41