Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 22:06

मुंबई : संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा से बेहतर बताया और इस तरह दक्षिण अफ्रीका के स्टार आलराउंडर जाक कैलिस से विपरीत रूख अपनाया।
दोनों महान बल्लेबाजों की तुलना करने के लिए कहने पर ली ने कहा, ‘‘मुझे कहना होगा सचिन, क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए आता है तो उसमें तेज होता है।’’ ली ने कहा, ‘‘मैंने उनके खिलाफ कई बार गेंदबाजी की और भाग्यशाली हूं कि दुनिया में किसी और की तुलना में उन्हें अधिक बार आउट करने में सफल रहा। लेकिन उनके कई शतकों दौरान मुझे भी काफी रन लुटाने पड़े.. जैसे कि मेलबर्न में 1999 में शतकीय पारी (116) के दौरान और इसके अलावा जब दुनिया भर में उसने हमारे खिलाफ कई शतक बनाए तब भी। जब आप सचिन के खिलाफ खेल रहे हो तो आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने का तरीका ढूंढना ही होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने मेलबर्न में 23 साल के लड़के के रूप में अपना पहला टेस्ट खेला तो मैं सचिन तेंदुलकर को देख रहा था। उनकी लंबाई कम थी लेकिन उनके बल्ले का कद काफी बड़ा था।’’
टेस्ट और वनडे में मिलाकर 690 विकेट चटकाने वाले ली ने कहा, ‘‘मैंने अपने मन में सोचा कि मुझे इस व्यक्ति के खिलाफ खेलना है। मैं खुद को चुटकी काट रहा था कि मैं सपना तो नहीं देख रहा। मैंने सोचा कि मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी करने की जगह उससे आटोग्राफ मांग लूं। यह अजीब होता है जब आपको ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना होता है जो आपके बड़े होने के दौरान आपका हीरो रहा हो।’’ ली ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ा मौका था और मुझे उसके खिलाफ खेलने के काफी मौके मिले।’’ ली का आकलन कैलिस के विपरीत है जिन्होंने दो दिन पहले कहा था कि जिन बल्लेबाजों के खिलाफ वह खेले उनमें लारा सर्वश्रेष्ठ हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 22:06